जिलाधिकारी व नगर आयुक्त द्वारा निर्माणाधीन मॉडल वेंडिंग जोन, कदमकुंआ का निरीक्षण किया गया।…
जिलाधिकारी ने स्थानीय वेंडर्स से भी लिया फीडबैक।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/200 वेंडर्स को 22,000 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में एक ही भवन में दुकान लगाने का मिलेगा अवसर
300 बाइक के लिए स्वचालित वाहन पार्किंग की भी सुविधा
1. जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज निर्माणाधीन मॉडल वेंडिंग जोन, कदमकुंआ का निरीक्षण किया गया।
2. जिलाधिकारी ने वेंडर्स से भी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम द्वारा निर्मित मॉडल वेंडिंग जोन अपने आप में एक बेहतरीन वंेडिंग जोन है। 200 वेंडर्स को 22,000 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में एक ही भवन में दुकान लगाने का अवसर मिलेगा। इससे वेंडर्स एवं आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
3. यहां पटना का पहला स्वचालित बाइक पार्किंग की भी सुविधा रहेगी। साथ ही बैंक्वेट हॉल की भी सुविधा प्राप्त होगी।
4. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बांकीपुर अंचल को आस-पास के क्षेत्रों में नियमित तौर पर अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान संचालित करने को निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। यातायात भी सुचारू रहेगा।
5. पटना में पहली बार कदमकुआं के वेडिंग जोन में स्वचालित दोपहिया पार्किंग की सुविधा रहेगी। 300 दोपहिया वाहन की पार्किंग की क्षमता का स्वचालित पार्किंग रहेगा।
6. गौरतलब है कि कदमकुआं वेंडिंग जोन भवन तैयार करने में 400 टन स्टील लगा है। इसके साथ ही वेडिंग जोन के सबसे उपरी तल पर खुला बैंक्वेट हॉल की सुविधा भी रहेगी।
7. कदमकुआं में निर्माणाधीन वेंडिंग जोन पटना का पहला वेंडिंग जोन है जिसे सिर्फ स्टील के सहारे खड़ा किया गया है। इसकी क्षमता 6 मंजिला तक बनाने की है। कदमकुआं स्थित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पास वेंडिंग जोन का क्षेत्रफल 11 हजार वर्ग फीट है। भू-तल और प्रथम तल को मिलाकर कुल 22 हजार वर्ग फीट के क्षेत्र में दुकानंे सजेगी।
8. वेंडिंग जोन में प्रत्येक दुकान के लिए 2 मीटर लंबा और डेढ़ मीटर चौड़ा जगह दिया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक दुकान के प्लेटफॉर्म के नीचे उतने ही क्षेत्र में स्टोर रूम की भी सुविधा रहेगी। वेंडरों के लिए शौचालय और यूरिनल की सुविधा रहेगी। तीन निकास और प्रवेश के गेट है। वेंडिंग जोन में दो लिफ्ट के लिए भी जगह है। वेंडिंग जोन के बनने से कदमकुआं मुख्य सड़क का एक लेन 20 फीट चौड़ी हो जाएगी।
9. जिलाधिकारी ने कहा कि वेंडिंग जोन नहीं होने से सड़क पर सब्जी और फल मंडी लगता है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब शीघ्र ये सभी परेशानियां दूर हो जाएगी। वेंडिग जोन शुरू होने से कदमकुआं मुख्य रोड का यातायात पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगा।