District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा संबंधी समीक्षात्मक बैठक आहूत
अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में डीएम के द्वारा जिला के सभी विद्यालयों में 1 जुलाई से निरीक्षण करने का कड़ा निर्देश दिया गया
किशनगंज, 28 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा संबंधी समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में डीएम के द्वारा जिला के सभी विद्यालयों में 1 जुलाई से निरीक्षण करने का कड़ा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, सर्व शिक्षा, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी लेखा सहायक, सभी एमडीएम साधन सेवी एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।