एसटीइटी अभ्यर्थी संघ के साथ वार्ता कर हल निकालने का प्रयास करें शिक्षा मंत्री-राजेश राठौड़

एसटीडी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेस ने की तीव्र भर्त्सना
मनीष कुमार कमलिया-राजधानी में एसटीइटी परीक्षार्थियों पर किए गए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की कांग्रेस ने तीव्र भर्त्सना की है।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने एसटीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस के द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा है कि सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल करना चाहिए।उन्होंने कहा कि एसटीइटी अभ्यार्थी संघ के नेताओं को शिक्षा मंत्री के द्वारा वार्ता के लिए बुलाना चाहिए।उन्होंने कहा कि एसटीइटी के सभी अभ्यर्थी बिहार के ही बच्चे हैं।इसलिए शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को उनके साथ बैठकर उनके समस्याओं का निदान करना चाहिए।लेकिन इसके ठीक उलट नीतीश सरकार इन एसटीइटी अभ्यर्थियों के साथ उग्रवादियों जैसा बर्ताव कर रही है।उन्होंने कहा कि एसटीइटी अभ्यर्थी संघ के नेताओं के साथ वार्ता करके शिक्षा मंत्री को स्वयं यह जानना चाहिए कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई है।इसके बाद उन्हें व्यवहारिक तरीके से इसका निदान निकालने का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज पुलिस की लाठी खाने वाले सभी बच्चे बिहार के बच्चे हैं।जो अत्याचार उन पर हो रहा है।वह पूरे बिहार के लिए शर्मनाक है।उन्होंने कहा है कि यह सरकार पहले तो नियुक्तियों के नाम पर धांधली बरतती है,परीक्षाओं में सेटिंग-गेटिंग का खेल खेलती है।उसके बाद प्रभावित परीक्षार्थियों की बर्बरतापूर्वक पिटाई भी करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों-एसटीइटी अभ्यर्थियों के प्रति नीतीश सरकार की क्रूर कार्रवाइयों को जनता कभी नहीं भूलने वाले हैं।उन्होंने कहा कि एसटीइटी अभ्यर्थियों के साथ जो सरकार ने वादा किया था।उसे पूरा करना होगा।अन्यथा यह आंदोलन नीतीश सरकार के अंत का आगाज बनेगी।उन्होंने कहा कि एसटीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार को तुरंत इस मसले का उचित समाधान निकालना होगा।