किशनगंज : दिल की बीमारियों के बढ़ते खतरे के बीच राहत बनी ईसीजी सेवा
सदर अस्पताल किशनगंज में ECG Corner की सक्रियता से समय पर जांच और इलाज संभव

किशनगंज,23जुलाई(के.स.)। बदलती जीवनशैली और स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बीच दिल की बीमारियां आम हो गई हैं। खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में समय पर जांच और इलाज की सुविधा न होने के कारण स्थिति और गंभीर हो जाती है। इसी चिंता को देखते हुए राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NP-NCD) के तहत सदर अस्पताल किशनगंज में ECG Corner की स्थापना की गई है।
यह सुविधा हृदय रोगों की शुरुआती पहचान और त्वरित उपचार के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है। अब तक यहां 125 मरीजों की ईसीजी जांच की जा चुकी है, जिसमें कई मामलों में गंभीर लक्षणों की समय रहते पहचान हो सकी।
डॉ. उर्मिला कुमारी ने किया ईसीजी कॉर्नर का निरीक्षण
गैर संचारी रोग पदाधिकारी (NCDO) डॉ. उर्मिला कुमारी ने सोमवार को सदर अस्पताल के ECG Corner का निरीक्षण किया। उन्होंने सेवा की गुणवत्ता, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और तकनीकी संचालन की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने बताया, “ईसीजी सेवा अब तक 125 लोगों को समय पर जांच और इलाज उपलब्ध करा चुकी है, जो इसकी उपयोगिता को दर्शाता है।”
ईसीजी सेवा क्यों है ज़रूरी?
ईसीजी (Electrocardiogram) जांच हृदय की विद्युत गतिविधियों को रिकॉर्ड करती है, जिससे हृदय गति में अनियमितता, हार्ट अटैक, रक्त संचार में रुकावट जैसी समस्याओं का तुरंत पता लगाया जा सकता है। डॉ. उर्मिला ने बताया कि यह सेवा उन मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है जिन्हें सीने में दर्द, चक्कर, सांस लेने में तकलीफ या उच्च रक्तचाप की शिकायत रहती है।
समय रहते पहचान, समय पर इलाज
अब तक की गई 125 जांचों में कई मरीजों में गंभीर हृदय लक्षणों की समय पर पहचान हुई। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि “ऐसे मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज उपलब्ध कराया गया।” भविष्य में ओपीडी में भी ईसीजी जांच को नियमित किया जा रहा है, जिससे और अधिक लोग इसका लाभ ले सकेंगे।
सेवा को और प्रभावी बनाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डॉ. उर्मिला कुमारी ने तकनीकी कर्मियों और नर्सिंग स्टाफ से संवाद कर सेवा को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद मरीज को समय पर जांच मिले और रिपोर्टिंग में देरी न हो। साथ ही, रिपोर्ट को डॉक्टरों तक तेज़ी से पहुंचाने की व्यवस्था से उपचार समय में कमी आएगी।
जनजागरूकता की अपील
डॉ. उर्मिला ने आमजनों से अपील की कि “यदि किसी को सीने में दर्द, थकान, सांस की तकलीफ या हृदय गति असामान्य लगती है तो तुरंत सदर अस्पताल पहुंचकर ईसीजी जांच कराएं। यह जांच कुछ ही मिनटों में हो जाती है और कई बार जीवन रक्षक साबित होती है।”
सरकारी सेवा में नई उम्मीद
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि किशनगंज सदर अस्पताल में ईसीजी कॉर्नर की स्थापना एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा, “125 मरीजों की सफल जांच इस बात का प्रमाण है कि यह सेवा आने वाले समय में हजारों जिंदगियों को सुरक्षित करने में सहायक होगी।”
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह