झारखंडताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंराज्य

ईस्ट जोन युवा महोत्‍सव : कुलपति ने कहा, विजयी होकर लौटेंगे हमारे छात्र…

ईस्ट जोन युवा महोत्‍सव (East Zone Youth Festival) उमंग 2024 के लिए रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों, प्रतिभागियों को कुलपति ने झंडा दिखाकर किया रवाना


रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के छात्रों की 53 सदस्‍यीय टीम युवा महोत्‍सव में भाग लेने बरहमपुर यूनिवर्सिटी ओड़िशा के लिए रवाना हुई। बेसिक साइंस कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार से कुलपति प्रोफेसर डा. अजीत कुमार सिन्‍हा ने छात्रों की बस को झंडा दिखाकर रवाना किया। बता दें कि बरहमपुर युनिवर्सिटी में आयोजित ईस्‍ट जोन युवा महोत्‍सव में आरयू से जा रही छात्रों की टीम 21 विभिन्न इवेंट्स में भाग लेगी। ये सभी छात्र आरयू में हाल ही में संपन्न हुए इंटर कालेज युवा महोत्‍सव के चुने गए विजेता हैं। टीम मैनेजर के रूप में सुजीत कुमार शर्मा और डा. पूनम निगम सहाय गईं हैं। साथ ही पीएफए विभाग से शिक्षक मनीष कुमार और बिपुल नायक भी गए हैं। कुलपति ने छात्रों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि ईस्ट जोन युवा महोत्‍सव में हमारे छात्र विजयी होकर लौटेंगे। मौके पर डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डा. स‍मृति सिंह तथा अन्‍य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सबों ने छात्रों के विजयी होने की शुभकामनाएं दीं।

ये हैं छात्रों की सूची :
फोटोग्राफी : धीरज कुमार तांती
संगीत : मान्‍या पांडेय, मयी पालिना आइंद, विनय विजेता आइंद, ममता लाकड़ा, प्रीति अर्चना होरो, कृति तिवारी
शास्‍त्रीय संगीत : अनंदिता, सुषमा, अनन्‍या, श्रुति, शिवाजंलि
क्‍लासिकल डांस : शकुंतला
फोक डांस : दिव्‍या, रानी कुमारी, सरोज, खुशबू, रानी खलखो, सती कुमारी, फूल कुमारी, अनुज शर्मा, सुष्‍मति कुमारी
मिमिक्री : जितेंद्र कुमार
डिबेट : आकाश कुमार, अभिषेक घोष
क्विज : आकाश कुमार, शिवम कुमार प्रजापति, सूर्यांश
थियेटर : शुभम पन्‍ना, अनमोल, अरीब, अमरनाथ कीर्ति, अंकिता, बादल, आकांक्षा
फाइन आर्ट्स : नायब फरेबी, पूनम कुमारी, फतेह नाज
स्किट : गरिमा, पुष्‍पा, नेमत आफरीन, अदिति, रूबी, लालसा के अलावे टीम में मनीज, सुजीत, कुलदीप महली (शहनाई), प्रकाश महली, महावीर कच्‍छप, धर्मेंद्र कश्‍यप (मृदंग एवं तबला), प्रतीक, सौरभ, लोहित एक्‍का शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!