02 फरवरी, 2026 से प्रारंभ हो रहे बिहार विधान मंडल के आगामी बजट सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने के उद्देश्य से आज बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक विधान सभा के वाचनालय में 11:30 बजे अपराह्न में आयोजित हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/माननीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी बजट सत्र में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। यह लंबा सत्र है, इसमें कुल 19 बैठक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें माननीय राज्यपाल के अभिभाषण सहित प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे। उन्होंने यह जानकारी दी कि दिनांक 07 फरवरी को बिहार विधान सभा भवन का स्थापना दिवस भी है। उस दिन फर्स्ट हाफ में सेन्ट्रल हॉल में दोनों सदनों के माननीय सदस्यों की उपस्थिति में एक व्याख्यान कार्यक्रम एवं दिवा भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोक सभा के माननीय अध्यक्ष, राज्य सभा के माननीय उपसभापति एवं भारत सरकार के संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री विशेष रूप से आमन्त्रित हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि माननीय सदस्यों द्वारा जनहित के कार्यों के लिए जो आवेदन दिए जाते हैं, पदाधिकारीगण उसका त्वरित निष्पादन करें । संसदीय कार्य विभाग द्वारा माननीय सदस्यों के प्रोटोकॉल संबंधी दिशा–निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को दिया। विधान सभा में लंबे समय से लंबित आश्वासनों, निवेदनों, याचिकाओं, ध्यानाकर्षण आदि पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सभा सचिवालय और सरकार के संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण समन्वय स्थापित करते हुए इन आश्वासनों का सम्यक निष्पादन करें। विभागों द्वारा प्रश्नों के उत्तर ससमय प्राप्त हों इसके लिए विभागों के नोडल पदाधिकारी विधान सभा से संबंधित प्रशाखा के साथ सामंजस्य स्थापित कर काम करें।
कुछ विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव के बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए माननीय अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने यह निर्देश दिया कि विधान सभा की समितियों की बैठक में भी अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव स्तर के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हों।
माननीय अध्यक्ष ने विधान सभा एवं परिषद् में अधिष्ठापित सी सी टी वी कैमरों, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया।
माननीय संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के प्रति सदा मुस्तैद है । उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी प्रोएक्टिव रहने का निदेश दिया । कुछ वरीय पदाधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कहा कि कोई पदाधिकारी जानबूझकर ऐसा नहीं कर सकता। आगे से पदाधिकारी इस बात पर और अधिक सजग रहेंगे। जो पदाधिकारी किसी कारणवश इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके द्वारा संबंधित विभाग के किसी वरीय पदाधिकारी को बैठक में उपस्थित रहने के लिए प्राधिकृत किया गया था। लेकिन आगे से यह सुनिश्चित करें कि किसी विशेष परिस्थिति को छोड़कर इस तरह की महत्वपूर्ण बैठक में स्वयं उपस्थित रहेंगे। साथ ही, विधान सभा की समितियों की बैठक में भी अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव स्तर के पदाधिकारी स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। सरकार अपने अधिकारियों से अपेक्षा रखती है कि वे जनप्रतिनिधियों के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, माननीय संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान सभा के माननीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र नारायण यादव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव–सह–अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग श्री अरविंद कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक ( विशेष ) श्री कुंदन कृष्णन सहित कई विभागों के पदाधिकारीगण एवं पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस एम तथा नगर आयुक्त श्री यशपाल मीणा एवं सिविल सर्जन सहित डॉ० ख्याति सिंह, प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा एवं श्री अखिलेश कुमार झा, सचिव, बिहार विधान परिषद् उपस्थित रहे ।
इस बैठक के पश्चात बिहार विधान सभा की नवगठित प्रेस सलाहकार समिति की बैठक 2 बजे अपराह्न में आयोजित हुई। इस बैठक में माननीय अध्यक्ष ने सभी सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों से आगामी सत्र के दौरान सदन में होने वाले विमर्श के सकारात्मक कवरेज के संबंध में विचार–विमर्श किया। इस बैठक में बिहार विधान सभा के माननीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र नारायण यादव, बिहार विधान सभा की प्रेस सलाहकार समिति के उप सभापति श्री बिनोद बंधु सहित समिति के सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों समेत विधान सभा की प्रभारी सचिव डॉ० ख्याति सिंह उपस्थित रहीं।



