किशनगंज : अग्निशमन सप्ताह के दौरान गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी में।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अग्निशमन सप्ताह के दौरान शनिवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में अग्निशमन सप्ताह के तहत गर्ल्स हाई स्कूल से प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें स्कूल की छात्राएं व शिक्षिकाएं शामिल हुई।
प्रभातफेरी गर्ल्स हाई स्कूल से निकलकर डेमार्केट होते हुए विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी। इसका उद्देश्य आग से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करना था। इसके बाद गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में योग शिविर लगाया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी व शिक्षक उदय कुमार दास ने कहा कि कहा कि अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से बचाव को लेकर चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई माह में आग लगने की घटना घटने की संभावना रहती है। ऐसे समय मे लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। अग्निशामन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने कहा कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है।
गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका है। मॉक ड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया जाता है। उन्होंने बताया कि मई से जून के समय में अगलगी की घटना होने की अत्यधिक संभावना रहती है। अगलगी एक घर से शुरू होती है और मिनटों में सैकड़ों घरों को जलाकर राख कर देती है।थोड़ी सी चूक के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है।