ताजा खबर

होली के दौरान शांति भंग करने वाले शरारती तत्व, जबरन रंग गुलाल फेंकने, जबरन चंदा वसूली करने, तथा अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ होगी शख्त करवाई:डीएम

होली पर्व को लेकर जिला के समाहरणालय स्थित परमान सभागर मे शांति समिति की बैठक आयोजित

अररिया (अब्दुल कैय्युम)।जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में 225 स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित अररिया में 16 तथा फारबिसगंज में 16 गस्ती दल, दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। होली पर्व के अवसर पर शांति भंग करने वाले शरारती तत्व, जबरन रंग गुलाल फेंकने, जबरन चंदा वसूली करने, तथा अश्लील गाना बजाने वालों के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में नगर परिषद के सहयोग से 250 CCTV का संस्थापन कराया गया है। जिससे पूरे शहर में हुड़दंग/असामाजिक तत्वों से संबंधित गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाय जा सके। जिसकी निगरानी जिला कंट्रोल रूम से की जा रही है। जहां भी होलिका दहन हो वहां सभी विभाग सजग रहे ताकि कोई अनहोनी ना हो। वैसे प्रतिष्ठान जो शराब व नशीली पदार्थ बेचते या रखते हुए पाए जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी थाना अध्यक्ष जितने भी सोशल मीडिया ग्रुप है उस पर कड़ी निगरानी रखेंगे। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा (सभी डीजे मालिकों के साथ बैठक कर उनके डीजे जप्त करके रख ले)। मोटरसाइकिल पर ओवरलोडिंग ना हो ट्रिपल लोडिंग पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, शराब पर विशेष रूप से ड्राइव चलकर शांतिपूर्ण ढंग से निगरानी रखी जाए। महिलाओं से अपील की गई है कि वह अपने बच्चों को घर में रखे सुरक्षित रखें एवं उन्हें बाइक ना दें।

मौके पर अपर समाहर्ता (राजस्व), अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज एवं अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अररिया, एवं संबंधित पदाधिकारी गण सहित शांति समिति के संबंधित सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button