अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विशेष अभियान के तहत चेकिंग के दौरान एक टेम्पू से 131.250 लीटर विदेशी शराब बरामद।

किशनगंज धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान किशनगंज कुमार आशीष के द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान दिनांक-26.10.2021 को कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० सुशील कुमार तथा सशस्त्र बल के साथ शराब के विरूद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में रहमतपाडा चौक के पास किशनगंज से सोन्था की ओर आने वाली पक्की सड़क पर तेजी से आ रहे एक पीले रंग का टेम्पू रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं, जिसपर दो व्यक्ति सवार थे, को सशस़्त्र बल के सहयोग से रोका गया तो टेम्पू चालक टेम्पू को कुछ दूरी पर ही रोक दिया तथा टेम्पू से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और दूसरा व्यक्ति खेत बधार के रास्ते होकर वहॉ से भागने में सफल हो गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम मो० नुमान उम्र करीब 30 वर्ष, पिता मो० कफील, सा०-लमनगर वार्ड नं०-02, एवं भागे हुये व्यक्ति का नाम फिरोज उम्र करीब 32 वर्ष, सा०-डेंगा, पंचायत सुकसैना, दोनों थाना पलासी जिला अररिया बताया। तत्पश्चात काला-पीला रंग का टेम्पू का तलाशी लिया गया तो उक्त वाहन के सीट के नीचे चदरानुमा बड़ा बॉक्स में लोड किया हुआ मैकडोवेल्स कंपनी का 375 एम०एल० वाला 200 बोतल यानी 75ली० रॉयल स्टैग कंपनी का 375 एम०एल० वाला 130 बोतल 48.750 लीटर इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 375 एल०एल० का 20 बोतल 7.500 लीटर कुल-131.250 लीटर (एक सौ इकतीस लीटर दौ सौ पचास मिलीलीटर) विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!