किशनगंज : धनपुरा में चेकिंग के दौरान 105 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त, तीन गिरफ्तार।

मस्तान चौक हनुमान मंदिर के समीप चलाये गए चेकिंग अभियान में 105 लीटर विदेशी शराब ज़ब्त किया गया। एवं तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
- वैगनआर कार नम्बर-WB74A V 3357 के पिछले सीट के नीचे एवं डिक्की में विदेशी शराब का कई बोतल पाया गया, जो निम्न प्रकार है-ऑफिसर च्वाईस प्रेस्टीज व्हिस्की 750 एमएल का कुल 56 बोतल, 42 लीटर (फोर सेल इन मेघालय)
- ओल्ड मोंक रम डिलक्स 750 एमएल का कुल-46 बोतल, 34 लीटर 500 मिली (फोर सेल इन भूटान)।
- ब्लैक माउन्टेन व्हिस्की 180 ML का कुल 160 बोतल-28 लीटर 800 मि०ली० (फोर सेल इन भूटान)
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर मस्तान चौक हनुमान मंदिर के समीप चलाये गए चेकिंग अभियान में 105 लीटर विदेशी शराब ज़ब्त किया गया। एवं तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शनिवार रात तकरीबन 9 बजे सहायक अवर निरीक्षक वीर प्रकाश सिंह सशस्त्र बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान किशनगंज की ओर से आ रही एक वैगन-आर मारुती कार को रूकने का ईशारा किया था। जिसके बावजूद वाहन लेकर चालक भागने के फिराक में था। जिसे टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गईम तलाशी के क्रम में कार के पिछले सीट के नीचे एवं डिक्की में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों में रंजन जयसवाल, पिता-कैलाश चौधरी, मो० राजू, पिता-मो० जलील, दोनों साकिन- जयगांव एवं दिपेस लामा पिता-दीपक लामा साकिन-दलसिंघपाड़ा तीनों थाना जयगाँव जिला अलीपुरद्वार (पं० बंगाल) का रहने वाला है।
पूछताछ में शराब तस्करी कर जहां से लाया जा रहा था इसका खुलासा तस्करों ने किया है। वही पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है। मामले में कोचाधामन थाना कांड संख्या-286/22 धारा-30(a)/32/41/47 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत पकड़ाए तीनो अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। कांड अनुसंधान अंतर्गत है।