District Adminstrationअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : बौसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन एवं दल बल के सतर्कता के कारण आपराधिक घटना को अंजाम देने के पूर्व तीन अभियुक्तों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ खदेड़ कर किया गिरफ्तार। 

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार 09 जनवरी को रात्री बौसी थाना पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर लकुनमा बौसी के पास एक मोटरसाईकिल चालक को टॉर्च की रोशनी जलाकर रुकने का इशारा किया गया। जिसपर मोटरसाईकिल चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने का प्रयास किये। जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपलब्ध बलों के सहयोग से घेरकर मोटरसाईकिल चालक को पकड़ा गया तो पाया गया कि मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति सवार है जिसे हिरासत में लेकर नाम-पता पूछते हुए तीनों का विधिवत बारी-बारी से तलाशी लिया गया तो पकड़े गये अभियुक्त सोनु कुमार के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, नीतीश कुमार के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा और गौरव कुमार के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा एवं एक मोटरसाईकिल तथा तीन मोबाईल बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है। जिसके संबध में भी थाना कांड संख्या-09/2023, दिनांक-10.012023 धारा-25 (1-बीए/26/35 शस्त्र अधिनियम अंतर्गत प्रतिवेदित हुआ है। अग्रिम अनुसंधान के क्रम में सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हमलोग लकुनमा  में अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। ऐसे में बौसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन एवं दल बल के सतर्कता के कारण आपराधिक घटना को अंजाम देने के पूर्व ही अभियुक्तों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पकड़ लिया गया।

बरामद :

  • देशी कट्टा-03 पीस
  • जिन्दा कारतूस 03 पीस
  • मोबाईल-03 पीस

टीम में बॉसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन, विकास गौयाँ बाँसी थाना (अनुसंधानकर्ता) एवं सशस्त्र बल बाँसी थाना के शामिल थे।

Related Articles

Back to top button