बिहार विधान परिषद के मा. सदस्य तनवीर अख्तर के असामयिक निधन के कारण रिक्त सीट पर उपचुनाव संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया है

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद के उक्त रिक्त सीट का उपचुनाव संपन्न कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
उनके कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु तीन अधिकारियों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है। श्री धीरेंद्र झा उपनिदेशक खाद्य, पटना प्रमंडल/ श्री राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता राजस्व पटना/ श्री पवन कुमार सिन्हां उपसचिव बिहार विधानसभा को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए निर्गत कार्यक्रमों की जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा दी गई।
इसके तहत 15 सितंबर से 22 सितंबर तक कार्य दिवस में पूर्वाह् 11 बजे से 3:00 बजे तक आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल पटना मे नामांकन का कार्यक्रम निर्धारित है। 23 सितंबर को नामनिर्देशन की संवीक्षा तथा 27 सितंबर को अभ्यार्थिता वापसी की अंतिम तिथि है। 4 अक्टूबर को पूर्वाह् 9:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक मतदान किए जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को अपराहन 5:00 बजे होगी।
उपचुनाव के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु आयुक्त कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जिसका संपर्क नंबर 0612-2219205,/8544429896 है।
नामांकन कार्य के सुचारू संचालन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।उपचुनाव में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षात्मक उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके तहत चुनाव कार्य में इस संबंध में सभी कर्मी एवं मतदाता सभी को मास्क लगाना सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा । साथ ही 2 गज की सामाजिक दूरी तथा थर्मल स्कैनर का प्रयोग आवश्यक है।