Uncategorized

प्रशिक्षु आइपीएस साक्षी की तत्परता से भटकती हुई युवती सकुशल अपने परिजनों के पास पहुंची…

रांची//राजधानी रांची में प्रशिक्षु आइपीएस साक्षी ने अपनी तत्परता से भटकती हुई युवती को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया।बता दे कि 5 जनवरी को हाईवे पेट्रोल न0-14 के द्वारा तुपुदाना ओ०पी० क्षेत्र में एक युवती को भटकते हुए देखा गया, जिसके उपरांत उक्त युवती को सुरक्षा हेतु हाईवे पेट्रोल न0-14 के पुलिस पदाधिकारी द्वारा तुपुदाना ओ०पी० थाना पर लाया गया। पुछताछ के क्रम में युवती ने अपना नाम रजनी लकड़ा पता दिउपाड़ा, महारानीपुर थाना सितापुर जिला सरबुजा. (छत्तीसगढ़) बताया। उसने अपने परिजन का सम्पर्क नम्बर उसके पास नहीं होने की बात भी बतायी। इस संदर्भ में तुपुदाना ओ०पी० में दिनांक 15.01.26 को सन्हा सं0-12/26 दर्ज किया गया। फिर दिनांक 16.01.2026 को समय करीब 22.20 बजे तुपुदाना ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी द्वारा उक्त लड़की को महिला थाना में सुरक्षार्थ रखने हेतु सुपूर्द किया गया। 17.01.2026 को साक्षी जमुआर, प्रशिक्षु आइपीएस (भा०पु० से०) के भ्रमण के दौरान महिला थाना पहुँचने पर उक्त युवती के संबध में सूचना दिया गया। तत्पश्चात उस युवती से पूछताछ करने के उपरांत घर का सम्पर्क नम्बर नहीं होने की स्थिति में साक्षी जमुआर, प्रशिक्षु आइपीएस (भा०पु०से०) के द्वारा पुलिस अधीक्षक, सरबुजा से सम्पर्क स्थापित करते हुए थाना सीतापुर के माध्यम से उसके परिजनो को सूचना दिया गया। तदोपरांत -18.01.2026 को उक्त युवती के परिजन द्वारा महिला थाना पर पहुँच कर अपनी बेटी रजनी लकड़ा (24 वर्ष) की पहचान की गई, तत्पश्चात महिला थाना के द्वारा रजनी लकड़ा को सकुशल परिजन को सौपा गया। वही युवती के मिल जाने पर परिजनों ने प्रशिक्षु आइपीएस साक्षी जमुआर को दिल से दुआ और धन्यवाद दिया है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!