ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यूत विभाग के निष्क्रियता व अनदेखी तथा बस चालक एवं ठेकेदारों की लपरवाही के कारण विद्यूत स्पर्शाघात में आया बाराती बस।

अनिल कुमार मिश्र औरंगाबाद (बिहार) 28 अप्रैल 2021 :- जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के अम्बा देव पथ से बैराव सम्पर्क पथ में बटाने नहर का 04 नंबर फोल के समीप, आज सुबह करीब 9 बजे विद्यूत तार के चपेट में बराती का बस आ गया है।विद्यूत के चपेट मे आकर एक ब्यक्ति बस गेट के पास सड़क फेकाकर छटपटा रहा है और सारे शरीर धू -धू कर जल रहा है।

बताया जाता है कि विद्यूत तार के सम्पर्क में बराती बस को आ जाने से बस में सवार बरातियों में अफरा- तफरी मंच गया और सभी बराती बस से निकलकर भागने में सफल रहे।

यह घटना विद्यूत विभाग के ठेकेदारों की लपरवाही व विभागीय निष्क्रियता व अनदेखी के कारण घटी है और ऐसी हलात घटना स्थल से महज लगभग 500 गज की दुरी पर बटाने नहर का 04 नम्बर फोल से सटे पुरब
अम्बा देव पथ में आज भी बरकरार है, जो बड़ी हादसा का सकेंत है।

ज्ञात हो कि अम्बा थाना क्षेत्र से महज 3 किलो मीटर की दुरी पर बटाने नहर का 04 नबर फोल से सटे पश्चिम उतर तथा पुरब, सड़क के बीच से विद्यूत का तार पार किया है जो किसी भी बस के छजा से स्पर्श करता हुआ है। बस के छत पर कुछ भी रहने अथवा आदमी को बैठने पर विद्यूत की तार बस के सम्पर्क में आ जाता है। ऐसा दृश्य अम्बा देव पथ में अनेको जगह हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!