ताजा खबर

चुनाव आयोग के जटिल प्रक्रिया की वजह से हजारों मतदानकर्मी मताधिकार के प्रयोग से वंचित

मुकेश यादव ; चुनाव आयोग के जटिल प्रक्रिया की वजह से हजारों मतदानकर्मी मताधिकार के प्रयोग से वंचित होने की स्थिति में हैं। इस सम्बन्ध में राजद द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए ज्ञापन में इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मतदानकर्मियों को मताधिकार के अधिकार को सुनिश्चित कराने की मांग की गई है।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि सिवान जिला में पीओ , पी 1 , पी 2 , पी 3 , माइक्रो ऑब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर एवं चुनाव से संबंधित कोषांगो में तैनात कर्मियों की संख्या लगभग 12000 है लेकिन प्रक्रिया को जटिल बना दिए जाने के कारण मात्र कुछ हीं मतदानकर्मियों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है।
जिस दिन फॉर्म 12 भरवा के मांगा गया उस दिन कोई निर्देश नहीं दिया गया कि उसके साथ पहचान पत्र या मतदान ट्रेनिंग से संबंधित कोई दस्तावेज लगानी है केवल फॉर्म 12 ले लिया गया।
पिछली बार भी मतदान कर्मियों को मतदान से वंचित करने के लिए ऐसी ही साजिश रची गई थी लेकिन चुनाव आयोग के पास शिकायत करने के पश्चात उसमें सुधार किया गया था और सभी मतदानकर्मियों को मतदान करने का अधिकार दिया गया था।
हम मांग करते हैं कि
1. जिन लोगों का द्वितीय प्रशिक्षण हो रहा है उन सभी मतदान कर्मियों, मास्टर ट्रेनर, एवं अन्य कोषांगो में प्रतिनियुक्त कर्मियों उन सभी से बैलेट मतदान के समय ही आवश्यक दस्तावेज लेकर मतदान की अनुमति दी जाए।
2. विदित हो कि सिवान जिले में 2908 बूथ हैं तो 14540 तो मतदान कर्मी ही हैं। बाकी मास्टर ट्रेनर और अन्य कोषांगो में प्रतिनियुक्त कर्मियों की संख्या जोड़ दी जाय तो यह संख्या 15000 से ऊपर हो जाएगी। पर मतदान कर्मियों की जो वोटर लिस्ट बनी है उसमें केवल 2000 के आस पास मतदाताओं का ही नाम है।
3. मतदान का समय 23 ,24और 25 अक्टूबर 2025 रखा गया है इसे 26,27 तक बढ़ाकर 5 दिनों का किया जाए। यानि 27 अक्टूबर तक विस्तारित किया जाए।
5.जिले में 2908 मतदान केंद्र हैं जबकि उस हिसाब से बैलेट पेपर मतदान कर्मियों की संख्या नहीं होना काफी हास्यास्पद है।
4.मतदान का समय रात्रि 9 बजे तक किया जाए जिससे मतदान कर्मी भी इस महापर्व का हिस्सा बन सकें।
5. सभी मतदान कर्मियों एवं अन्य कोषांगो में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के एक एक मतदाता के बैलेट वोटिंग की व्यवस्था की जाए ।
6. हर प्रखंड कार्यालय पर बूथ बनाया जाए ताकि शत प्रतिशत मतदान की गारंटी हो सके।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!