झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

DSPMU Ranchi : लागू हुई एनईपी 2020, एकेडमिक व सिंडिकेट की बैठक में लगी मुहर…

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) में अकादमिक काउंसिल और सिंडिकेट की कुलपति की अध्यक्षता में 16वीं बैठक आयोजित


रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) में कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में दो सत्रों में एकेडमिक काउंसिल और 16वीं सिंडिकेट की बैठक कांफ्रेंस हाल में आयोजित की गई। पहले सत्र की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में गत 28 नवंबर की एकेडमिक काउंसिल के प्रस्तावों की संपुष्टि की गई। राज्य सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के मानकों के आधार पर तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अंतिम मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावे स्वपोषित 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी भौतिकी से संबंधित पाठ्यक्रम और बीबीए में सीटों की वृद्धि पर प्रस्ताव दिया गया। एनईपी 2020 के तहत वर्तमान सत्र से लागू की जाने वाले पारंपरिक और वोकेशकल के सिलेबस पर विभागावार विस्तार से चर्चा की गई और अंतिम मंजूरी प्रदान की गई। इस दौरान सभी डीन, विभागाध्यक्ष ने इस पर आपसी संवाद और चर्चा की।

दूसरे सत्र में कुलपति की अध्यक्षता में सिंडिकेट के सदस्यों ने सर्वसम्मति से विभिन्न एजेंडों को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में गत 20 जुलाई को संपन्न सिंडिकेट की 15वीं बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक में यूजीसी के रेगुलेशन 2018 के तहत शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित अहर्ता, विश्वविद्यालय के अधिकारियों और अन्य अकादमिक कर्मी की नियुक्ति से संबंधित झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पत्र के तहत प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। कुलपति ने कहा कि विगत कुछ समय से विश्वविद्यालय की अकादमिक, प्रशासनिक और
वित्तीय मसलों के त्वरित निराकरण के लिए अकादमिक काउंसिल और सिंडिकेट की बैठक नियमित अंतराल पर की जा रही है। जिसके माध्यम से आपसी संवाद और सहमति से तत्काल आवश्यक मसलों पर अंतिम निर्णय तक पहुंचना संभव हो सका है। 

बैठक में इनकी रही उपस्थिति :
सिंडिकेट की बैठक में कुलसचिव डा. नमिता सिंह, डा. कुनुल कांदिर, डा. एसएम अब्बास, डा. पंकज कुमार, डा. सर्वोत्तम कुमार, डा. रेखा झा, पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!