DSPMU Ranchi : अभाविप ने विभिन्न मांगों को ले की तालाबंदी
शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभाविप डीएसपीएमयू इकाई द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन, डीएसपीएमयू में जल्द हो व्यावसायिक प्रबंधन के शिक्षकों की नियुक्ति : ABVP
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) इकाई के द्वारा छात्रों की विभिन्न मूलभूत एवं शैक्षणिक समस्याओं को ले दोनों परिसरों के मुख्यद्वारों की तालाबंदी की गई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि विगत कई माह से डीएसपीएमयू में अनेकों समस्याएं व्याप्त हैं लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इकाई अध्यक्ष सतीश केसरी ने कहा कि डीएसपीएमयू प्रशासन का पहला कार्य है प्रवेश, परीक्षा और परिणाम पर कार्य करना…लेकिन कहीं न कहीं अभी परिसर में छात्रों को शैक्षणिक कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है। बीबीए, एमबीए जैसे वोकेशनल कोर्सेस को करने में छात्र सामान्य कोर्स से कई गुना ज्यादा शुल्क का वहन करते हैं। लेकिन 2-3 माह से उनकी कक्षाएं न के बराबर संचालित हो रही हैं। हमने कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य के समक्ष मांग रखी है कि वोकेशनल की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो अन्यथा दोबारा युनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया जाएगा।
निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रणव गुप्ता ने कहा कि वोकेशनल कोर्सेस में शिक्षकों की भारी कमी है। कुछ समय पूर्व शिक्षक की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई थी लेकिन अब तक इस विषय पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है कि सुचारू रूप से कक्षा का संचालन करना लेकिन वे अचानक व्यस्तता का हवाला देकर कक्षा लेने से मना कर देते हैं। परिणामस्वरूप दूर-दराज से आए छात्रों को मजबूरन बिना कक्षा किए लौटना पड़ता है। कुलपति से सबने आग्रह किया कि छात्रहित में जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए। उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन नाग ने कहा कि युनिवर्सिटी के सकारात्मक शैक्षणिक माहौल के कारण बड़ी मात्रा में छात्र यहां नामांकन लेते हैं, पर वर्तमान में कुछ समय से शैक्षणिक व्यवस्था में कमी आई है। सभी मूलभूत विषयों को कुलपति के समक्ष रखा गया। वहीं कुलपति ने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी एवं अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में ये रहे मौजूद :
मौके पर इकाई मंत्री अक्षिता वर्मा, गौरव कुमार, वरुण कुमार, कुणाल केशरी, दीपक, रितिक, सोनू, विवेक, नीतीश, हर्ष समेत कई अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।