किशनगंज : बिहार परिवहन कामगार व विभिन्न संगठनों द्वारा मनाया गया ड्राइवर डे
परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी, सीआईटीयू के संयोजक श्याम गुप्ता, चालक संघ के मो. सैयदुल के हाथों चालकों को सम्मानित किया गया

किशनगंज, 31 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, बिहार परिवहन मित्र कामगार व विभिन्न संगठनों द्वारा सोमवार को एसपी कार्यालय के समीप स्थित परिवहन मित्र कामगार कार्यालय में चालक दिवस मनाया गया। जिसमें परिवहन मित्र कामगार संघ व ऑल इंडिया रोड ट्रेड ट्रांसपोर्ट वर्कस यूनियन व विभिन्न संघ के सदस्य मौजूद थे। जिसमें ऑटो चालक, जीप चालक, बस चालक, ई-रिक्शा चालक व अन्य चालकों को संबोधित किया गया। परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी, सीआईटीयू के संयोजक श्याम गुप्ता, चालक संघ के मो. सैयदुल के हाथों चालकों को सम्मानित किया गया। परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि हम सभी परिवहन से जुड़े लोग प्रत्येक वर्ष ड्राइवर डे मनाते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में चालक वर्ग की भूमिका अहम होती है। उन्हें भी सम्मानित किया जाना चाहिए। वही चालक दिवस को लेकर चालक वर्ग भी उत्साहित था।इस अवसर पर परिवहन मित्र के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव प्रकाश दास, फणीश चन्द्र दास, राजा विश्वास, नसीम अंसारी, प्रकाश सरकार, चंदन कुमार साह, योगेंद्र, मंतोष घोष आदि शामिल थे।