ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत।
सोनू यादव- हिलसा (नालंदा):-हिलसा थाना क्षेत्र के बढ़नपूरा गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुरगाव निवासी बकील प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि मुकेश ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था तभी बढ़नपूरा गांव से पश्चिम विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात बाहन से बचने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गया जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही घटना की खबर सुन मुख्य पार्षद धनंजय कुमार अस्पताल पहुच मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ भेजने की तैयारी में जुटी है।