किशनगंज,07 जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर में सोना तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिम बंगाल के मालदा से आई DRI की टीम ने बुधवार को शहर के सोनारपट्टी रोड स्थित अमर पाटिल के ज्वेलरी कारखाने पर छापेमारी की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी यूनिट की टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार, अमर पाटिल के कारखाने से जुड़े लोगों पर पहले भी अवैध सोना तस्करी के आरोप लग चुके हैं। कुछ समय पूर्व सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में तस्करी का सोना जब्त किया था, जिसमें अमर पाटिल के सहयोगियों के नाम सामने आए थे। उसी घटना के बाद से DRI इस कारखाने की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
सूत्रों के मुताबिक, किशनगंज नेपाल और बांग्लादेश सीमा से सटा होने के कारण सोना तस्करी का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। यहां विदेशी सोने को गलाकर उस पर भारतीय हॉलमार्क लगाकर बाजार में खपाने का अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। बीते कुछ महीनों में DRI और BSF द्वारा की गई कार्रवाइयों में किशनगंज से करोड़ों रुपये मूल्य के तस्करी के सोने की बरामदगी हो चुकी है। छापेमारी की खबर फैलते ही स्थानीय सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया।
व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सोना तस्करी के संगठित नेटवर्क पर करारा प्रहार है। फिलहाल DRI की टीम कारखाने से जुड़े दस्तावेजों की जांच और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।



