राज्य

जमशेदपुर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में नाली का साफ-सफाई कार्य का शुभारंभ हुआ।

तारकेश्वर गुप्ता – जमशेदपुर – विधायक संजीव सरदार, जुस्को एवं अर्बन सर्विसेज के सौजन्य से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में रोड नंबर 5 एवं 6 क्वार्टर के पीछे गली में छह मजदूरों से नाली का साफ-सफाई कार्य का शुभारंभ हुआ। यह सफाई अभियान रोड नंबर 1 से लेकर रोड नंबर 6 तक लगातार चलेगा। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले कई महीनों से क्वार्टर के पीछे गली में नाली का साफ-सफाई की मांग को लेकर विधायक संजीव सरदार, जुस्को के जेनरल मैनेजर कैप्टन धनंजय मिश्रा, अर्बन सर्विसेज के सीनियर मैनेजर केशव कुमार रंजन एवं मैनेजर गुरुवारी हेंब्रम को पत्राचार किया गया था।पंसस सुनील गुप्ता ने आगे कहा कि जबसे बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण हुआ है तब से लेकर आज तक एक बार भी क्वार्टर के पीछे गली में नाली का साफ-सफाई नहीं हुआ है। जिसके कारण बरसात में नाली का पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर बहने लगता है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार पत्राचार करते रहने को मद्देनजर रखते हुए आज 6 मजदूरों के साथ नाली का साफ सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया है।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, आशा देवी, उमेश पांडे, प्रतिनिधि राकेश सिंह, राज कुमार सिंह, समाजसेवी पवन ओझा के मौजूदगी में साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!