योजना

● *प्रधानमन्त्री आज 13 लाख से अधिक परिवारों को देंगे योजनाओं का लाभ*

 

– *झंझारपुर से प्रधानमंत्री ₹13,483 करोड़ की गैस, विद्युत और रेलवे परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण*

– *₹ 1173 करोड़ की बिजली परियोजना और बिहार में रेल अनलोडिंग सुविधा सहित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार कोबिहार के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी और विभिन्न योजनाओं के लाभ देकर उनके सपने साकार करेंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार से विशेष लगाव के कारण प्रधानमंत्री दो माह में दूसरी बार राज्य की यात्रा पर आ रहे हैं। वे बिन्देश्वर स्थान, झंझारपुर में मिथिलांचल की जनता को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण-उद्घाटन की सौगात देगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग
ने पूरे देश में 15 लाख आवास बनाने की स्वीकृति दी , जिसमें 4.20 लाख मकान बिहार के गरीबों को मिलेंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि 10 लाख परिवारों को आवास की पूर्णता पर 4000 करोड़ ₹ दिये गए, जिसमें बिहार के लाभार्थियों की संख्या 60 फीसद (6.5 लाख परिवार) हैं । इन परिवारों को मकान बनाने के लिए कुल 2600 करोड़ रुपये दिये गए।

उन्होंने बताया कि बिहार के 1 लाख ग्रामीण परिवारों को आवास की पूर्णता पर गृह प्रवेश की चाभी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूह को बिहार में सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 930 करोड रुपए का हस्तांतरण किया जाएगा। 1लाख 124 करोड़ नगर आवास की कुल 1100 करोड़ लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाएग। 54000 नगरीय लाभार्थियों को भी गृह प्रवेश की चाबी दी जाएगी ।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गत 24 फरवरी को बिहार आए थे, तब उन्होंने भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की थी। जिसमें बिहार के 75 लाख के अधिक किसानों के खाते में 1600 सौ करोड़ से अधिक रुपए आए थे।
उसी सभा में पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की सरीहना करते हुए उन्हें “लाडला सीएम” कहा था।

उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ₹13,483 करोड़ की गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण, उ‌द्घाटन और लाभार्थियों को धनराशि का वितरण करेंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि पीएम. ₹ 1173 करोड़ की बिजली परियोजना और बिहार में रेल अनलोडिंग सुविधा सहित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।।

……………

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!