किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बिहार बदलाव यात्रा के तहत किशनगंज विधानसभा में निकलेगी डॉ. तारा स्वेता आर्या की परिवर्तन रैली

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार में राजनीतिक जागरूकता और जनसंपर्क को लेकर आयोजित “बिहार बदलाव यात्रा” के तहत आगामी 22 सितम्बर को किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में डॉ. तारा स्वेता आर्या की अगुवाई में एक भव्य परिवर्तन रैली निकाली जाएगी।

यह रैली डेमार्केट वेदांता हॉस्पिटल के सामने से प्रारंभ होकर किशनगंज विधानसभा के विभिन्न पंचायतों एवं इलाकों से गुजरते हुए आमजन से संवाद करेगी। यात्रा का उद्देश्य राज्य में सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के मुद्दों को लेकर जनसमर्थन जुटाना है।

यात्रा का पंचायत-स्तरीय रूटमैप इस प्रकार रहेगा:

  • हालामाला पंचायत
  • रायपुर पंचायत
  • छतरगाछ पंचायत
  • तैयबपुर पंचायत
  • बूढ़नई पंचायत
  • सरोगोरा पंचायत
  • कसबा कालियागंज पंचायत
  • कुसरियारी पंचायत
  • बुधरा पंचायत (पोठिया मुख्यालय)
  • गोरुखाल पंचायत
  • मिर्जापुर पंचायत
  • नौकट्टा पंचायत
  • डुबानोचि पंचायत
  • सीतललपुर पंचायत
  • पहाड़कट्टा पंचायत
  • परलाबाड़ी पंचायत
  • उदगारा पंचायत
  • फला पंचायत
  • दामलबाड़ी पंचायत (तालुका: मोतिहारा)
  • सिंघिया पंचायत
  • टेउसा पंचायत

किशनगंज शहर में प्रस्तावित यात्रा मार्ग:

डेमार्केट – हलीम चौक – इमली गोला – पश्चिमपाली चौक – फल चौक

इस दौरान विभिन्न पंचायतों में जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी की संभावना है।

डॉ. तारा स्वेता आर्या ने अपने संदेश में कहा कि यह बदलाव यात्रा जनता की आवाज़ और भविष्य की दिशा तय करने का माध्यम है। वे जनता से सीधे संवाद कर स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को समझना और समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाना चाहती हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!