प्रधानमंत्री जी जनता को कब तक गारेंटी के जुमलों की घुट्टी पिलाते रहेंगे? – ललन सिंह

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जद(यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने सवालिया लहज़े में पूछा कि प्रधानमंत्री जी देश की जनता को कब तक गारंटी के जुमले की घुट्टी पिलाते रहेंगे और देश की जनता की भावनाओं को भड़काकर वोट पाने का जुगाड़ करते रहेंगे ? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, याद कीजिए 2014 के चुनाव में आपने कहा था कि विदेशों से काला धन वापस लायेंगे, सभी गरीबों के खाते में 15-20 लाख रुपए भेजेंगे क्या हुआ उन वादों का? श्री सिंह ने आगे यह भी कहा कि काला धन वापस लाना तो छोड़िए आपके शासन में माल्या, नीरव मोदी और मेहूल चौकसी जैसे भ्रष्टाचारी आपके संरक्षण में हज़ारों करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग गए। आप अब जुमले की घुट्टी पिलाने के बदले जनता को यह बताइए कि 9 साल में आपने महंगाई और बेरोज़गारी दूर करने के लिए किया ही क्या है ?