प्रमुख खबरें
बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह से डॉ. संदीप राय, प्रधान लेखाकार, बिहार, पटना ने शिष्टाचार मुलाकात की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार का 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वर्ष 2021-22 का प्रतिवेदन ‘’निष्पादन एवं अनुपालन लेखापरीक्षा-सिविल’’ एवं 31 मार्च, 2024 को समाप्तर हुए वर्ष 2023-24 के प्रतिवेदन ‘’वित्त लेखे तथा ‘’विनियोग लेखे’’ की एक-एक प्रति आज सभापति महोदय को दिये। साथ में बिहार विधान परिषद् के उप सचिव श्री ज्ञान प्रकाश एवं श्री विश्वजीत कुमार सिन्हा, श्री ओंकार वरिष्ठ उप महालेखाकार, श्री पीयूष राय उप महालेखाकार, श्री राकेश रौशन, श्री कुंदन कुमार, श्री ललित शंकर मिश्र, श्री पंकज आदि मौजूद थे।