बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विश्व जल दिवस पर कहा कि पानी नहीं तो जीवन नहीं:-डॉ प्रेम कुमार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विश्व जल दिवस पर कहा कि पानी नहीं तो जीवन नहीं। ऑक्सीजन के बाद अगर किसी चीज की दूसरी सबसे बड़ी आवश्यकता जीवन के लिए है तो वह जाल की है। पानी के महत्व एवं इसके संरक्षण की आवश्यकता कितनी जरूरी है,इसके लिए पानी के लिए तरस रहे लोगों से पूछने में समझ में आता है। स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं जल का संरक्षण आज चुनौती बना हुआ है। जन भागीदारी से जल संचय करना, जल की अनावश्यक बर्बादी को रोकना, जल को दूषित नहीं करना बहुत हद तक संभव है। पाइन,आहार, तालाब, कुआं का निर्माण, नदियों के गाद को निकाल कर जल संचय का उपाय सरकार अपनी ओर से कर रही है। वहीं दूसरी ओर नाले के गंदा जल, फैक्ट्री के दूषित जल को नदियों में गिरने से पहले जल शोधन संयंत्र लगाने का काम भी हो रहा है। इसमें हम सबको जल संचय के लिए काम करना चाहिए। क्योंकि जल है तो कल है। इसको ध्यान में रखकर करें जल संग्रह और इसका उपयोग।*