राजनीति

लोकतांत्रिक मूल्यों के स्वप्नदर्शी थे डा० लोहिया : रमेश कुशवाहा।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद😮 रालोजद प्रदेश कार्यालय में डा० लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई श्रधांजली सभा

देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक डा० राम मनोहर लोहिया लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जातिविहीन समाज के स्वप्नदर्शी थे| उन्होंने समाजवादी व समता मूलक समाज के निर्माण अपनी जीवन को खपा दिया| उक्त बाते डा० राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रधांजली समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा ने कही|

श्रधांजली सभा को संबोधित करते हुए रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता ई० शम्भुनाथ सिन्हा ने कहा की डा० लोहिया जाति को मिटाकर वर्ग में बदलाव और देश में अहिंसक समाजवादी वर्ग एवं वर्ण क्रांति लाना चाहते थे| श्रधांजली सभा में मुख्य रूप से रालोजद के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा, वरिष्ठ नेता डा० निर्मल कुमार सिंह, मोहन यादव, अशोक कुशवाहा, मो० आशिक आलम, उमेश साह, विजय साह समेत अनेकों पार्टी नेता मौजूद थे|उक्त आशय की जानकारी पार्टी प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है|

रेल दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है रालोजद o केंद्र सरकार से मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है रालोजद के प्रदेश अध्यक्ष पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा ने रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से उचित मुआवजा घायलों की उचित इलाज़ केंद्र सरकार अपने स्तर से करवाने की मांग की है| वही इस दुर्घटना की उचित जांच की भी मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कारवाई करने की मांग केंद्र सरकार से की है|
भवदीय

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!