किशनगंज : शतरंज के विजेताओं को डॉक्टर जायसवाल ने दी बधाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अपने जिले के विजेता शतरंज खिलाड़ियों को विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक तथा जिला शतरंज संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार को अपने कॉलेज परिसर में आमंत्रित कर बधाई दी है। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि संप्रति सिलीगुड़ी के अग्रसेन रोड में अवस्थित माहेश्वरी भवन में डीडीसीए ओपन इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में श्रीलंका, नेपाल, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, मायनगुरी, रायगंज, कालियागंज, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें अपने जिले के रोहन कुमार, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, प्रत्यूष कुमार, धान्वी कर्मकार, सूरोनॉय दास, पलचीन जैन, हिमांश जैन, मानव तमांग, आयुष कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं जयब्रतो दत्ता भी शामिल थे। इनमें से अपने-अपने आयुवर्गों में खेलते हुए रोहन कुमार, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, धान्वी कर्मकार एवं दिव्यांशु कुमार सिंह पुरस्कृत किए गए। इन्हें मंच पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भारत के द्वितीय ग्रैंड मास्टर दिव्येंदु बरुआ ने पुरस्कृत किया। अपने खिलाड़ियों के इन उपलब्धियों के संदर्भ में डॉ जायसवाल ने कहा कि यहां के शतरंज खिलाड़ीगण अत्यंत प्रतिभावान है और संघ के अधिकृत कोच फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार के मार्गदर्शन में ये आए दिन प्रदेश एवं अन्य स्तरों पर लगातार सफलता का परचम लहराते आ रहे हैं। इनके अभिभावकों, विद्यालयों एवं जिले वासियों के लिए यह अत्यंत ही प्रसन्नता का विषय है। वर्ष 1996 में स्थापित इस संघ के क्रम वर्धमान विकास में वे प्रारंभ से ही भागीदार एवं यत्नशील रहे हैं। यहां के शतरंज खेल के संस्कृति को बनाए रखने के साथ-साथ शतरंज खिलाड़ियों को आगे ले जाने में उनका सहयोग पूर्व की भांति सदा उपलब्ध रहेगा। इन विजेता खिलाड़ियों को डॉ जायसवाल के साथ-साथ भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संघ के संरक्षक टीटू बदवाल, कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, उपाध्यक्षगण यथा मो कलीमुद्दीन, मनीष जालान, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, अपूर्व कुंडू, केशव मजूमदार, मिथिलेश कुमार, मो तारिक अनवर, रूपेश कुमार झा एवं अन्य ने भी अपनी-अपनी ओर से बधाई दी है।