नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य, डा 0डी0एन0 मिश्रा बने मगध विश्वविद्यालय के डीन।….

अरविंद मिश्राअपने अदम्य साहस के धनी, और नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0डी0एन 0मिश्रा जी को मगध विश्वविद्यालय के विधि संकाय विभाग का डीन मगध विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एसपी शाही ने किया।
डॉ0 डी0एन0 मिश्रा के डीन बनते ही, मगध प्रमंडल में ही नहीं बिहार और झारखंड में भी उनके शुभ चिंतकों में असीम उत्साह छा गया,और फिर बधाई देने सिलसिला हो गया, केवल सच प्रेस के संपादक ब्रजेश मिश्रा, हिंदुस्तान अखबार के बिहार और झारखंड मैं अग्रणी स्थान रखने वाले ज्ञानवर्धन मिश्रा, अधिवक्ता राकेश कुमार, अधिवक्ता अंजनी मिश्रा, अधिवक्ता चंद्र प्रकाश जी, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राघवेंद्र मिश्रा, समाजसेवी और पूर्व सरपंच दिलीप पांडे ,सुमंत पांडे, प्रो0 बच्चन पांडे, शिक्षक ॐ पांडे, भाई भरत , रजनीश झा, शत्रुघ्न जी, शिक्षक मनोज यादव, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, श्रीनिवास दुबे, शशांक शर्मा, भाजपा नेता महेश कुमार राय, यूथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पांडे,लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी बुंदेल मांझी, नवादा जिला ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय,विधि महाविद्यालयक के प्राध्यापक से लेकर अधिवक्ता सहित हजारों बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों ने जहां डॉ0 डी0एन0 मिश्रा जी को बधाई दिए, सभी गण्यवान और प्रबुद्ध जनों ने यह उम्मीद जताया है कि , डॉ0 डी 0एन0 मिश्रा जी के डीन बनने से मगध क्षेत्र में विधि विभाग में आमूल चूल परिवर्तन होगे, और विधि विभाग के छात्रों को हर तरह की सुविधा भी मिलेगी, यह बता दें कि डी0 एन 0मिश्रा जी अदम्य साहस, कर्म योगी, और प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व रहने के वजह से ही, अपने अदम्य साहस और मेहनत के बदौलत 1986 में नवादा विधि महाविद्यालय की स्थापना किए।
और यह महाविद्यालय मगध विश्वविद्यालय से अनुमोदित और सम्बध है,नवादा जैसे अपेक्षित जिला में विधि महाविद्यालय खुलने से बुद्धिजीवियों में खुशी का लहर दौड़ चुका था, और लॉ के क्षेत्र में नवादा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी,लॉ के शिक्षा लेने वाले छात्रों की काफी सुविधा लॉ कॉलेज खुलने से हुआ, इनका यह साहसी कदम, समाज के लिए प्रेरणा है, अपने दम पर इतिहास रचने वाले को दुनिया सलाम करती है, आज आने वाले समय में नवादा विधि महाविद्यालय में एल 0एम0एम0 की भी पढ़ाई होगी, जिसकी घोषणा पिछले अगस्त माह में नवादा विधि महाविद्यालय के एम्स पेंडिंग हरिजन ऑफ जुडिशल एक्टिविटीज इन इंडिया विषय पर आयोजित कार्यक्रम में , मगध विश्वविद्यालय के कुलपति श्री प्रो0 शशि प्रताप शाही ने घोषणा किया था, डीन बनाए जाने की खुशी में, विद्यालय परिवार द्वारा, और कई सामाजिक संगठनों द्वारा भी डॉ0 डी0 एन0 मिश्रा जी का अभिनंदन स्वागत समारोह भी किया जाएगा, चलिए नवादा के लिए गौरव है कि नवादा का लाल सदैव अपने मेहनत के बदौलत विभिन्न क्षेत्रों में कृतिमान स्थापित करके नवादा को ही नहीं, बिहार को भी गौरव बढ़ाया है, उसमे एक डॉ0 डी0एन मिश्रा भी है। अरविंद मिश्रा।