ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खैरा प्रखंड अंतर्गत चुआँ ग्राम में विधायक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इस सड़क की मांग स्थानीय ग्रामीण लंबे अर्से से कर रहे थे। जिसके अभाव में स्थानीय ग्रामीण आवागमन में परेशानी का सामना कर रहे थे। विशेषकर बरसात के मौसम में कच्ची सड़क होने के कारण पैदल राहगीरों को भी मशक्कत करनी पड़ती थी। सड़क निर्माण हो जाने से चुआँ पंचायत के 5000 से भी अधिक लोगों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी। साथ ही झुंडो पंचायत के पैदल यात्री भी लाभान्वित होंगे।

इसके अलावा चौपाल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों संग विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई। इस सड़क के अलावा चुआँ के ग्रामीणों की अन्य मांगें हैं जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास है। इस अवसर पर मुकेश सिंह जी, बासुदेव मिश्रा जी, शिवदानी सिंह जी, दुर्गेश सिंह जी, जयनारायण सिंह उर्फ बाबूसाहब जी, लखन रावत जी, गोविंद सिंह जी, बबलू मिश्रा जी, धर्मेंद्र रावत जी, विभाष रावत जी, जयप्रकाश रावत जी, श्यामदेव सिंह जी, कामो सिंह, डबलू सिंह, प्रमोद सिंह, केदार सिंह, रौशन सिंह, साजन सिंह, राजीव सिंह, गोपाल सिंह, उमा तुड़ी, प्रदीप पासवान, जितेंद्र मांझी, रघुनंदन मांझी, छोटू कुमार एवं सभी चुआँ ग्राम वासी उपस्थित थे।

 

– श्रेयसी सिंह (विधायक, जमुई)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!