किशनगंज : लोजपा का दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता
संगठन ही हमारी असल पूंजी है: हबीबुर रहमान

किशनगंज, 29 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा महिला नगर अध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला प्रधान महासचिव दीपक शाह, जिला उपाध्यक्ष सुबीर सरकार, महिला जिलाध्यक्ष रीता चौहान शामिल हुई। कई लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। फूल कुमारी को छात्रा जिला सचिव, काजल कुमारी को छात्रा जिला महासचिव, पूनम कुमारी को छात्रा जिला उपाध्यक्ष, रूपा कुमारी को छात्रा जिला कार्यकारणी सदस्य व रानी कुमारी को छात्रा जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि संगठन ही हमारी असल पूंजी है।
सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी आज मजबूत स्थिति तक पहुंची है। कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से पार्टी को सींचने का काम किया है।
जिसके फल स्वरुप पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग पर ही मुझे लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं।