ताजा खबरराजनीति

*जन-जन तक पहुंचाएं डबल इंजन सरकार के काम – नरेंद्र मोदी*

*50वीं बिहार यात्रा कर प्रधानमंत्री ने रचा इतिहास*

सुमित रंजन पांडेय/पटना– ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार वासियों ने बेहद उत्साह और गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए पटना वासी उमड़ पड़े। पीएम ने पटना एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक साढे पांच किलोमीटर का रोड शो 69 मिनट में पूरा किया। इस दौरान सड़क किनारे बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे हाथों में तिरंगा लिए स्वागत में खड़े थे। प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर डबल इंजन की सरकार के काम को जन-जन् तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि लोगों से निरंतर संपर्क में रहे और सरकार की योजनाओं को बताने के साथ-साथ उनका फीडबैक भी लेते रहे। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल ऊपर से नीचे तक समन्वय बनाकर कार्य करें। प्रधानमंत्री ने नेताओं से पूछा कि राजनीति में सफलता कैसे मिलती है इस पर कईयों ने अपनी राय रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज धैर्य है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय टिकट के लिए कुछ लोग पार्टी बदल लेते हैं ऐसे लोगों में धैर्य का अभाव होता है। पार्टी नेताओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमलावर रहने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि विपक्ष का जो बिहार में शासन काल रहा है इसके बारे में राज्य की नई पीढ़ी को जरूर बताएं। प्रधानमंत्री ने 50वीं बिहार यात्रा कर इतिहास रच दिया है। भारतीय तिरंगे के साथ युवाओं की टोली प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए कड़ी धूप में डटी रही। सेवा के शौर्य और पीएम जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। प्रधानमंत्री ने पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण किया जो पहले से 6 गुना बड़ा होगा। उन्होंने बिहटा में 68000 वर्ग मीटर में बनने वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री की बिहार की यह 50वीं यात्रा में पराक्रम और विकास का संदेश साफ देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!