उत्पाद अधीक्षक व डाटा ऑपरेटर पर घरेलू कामगार महिला ने लगाए गंभीर आरोप
किशनगंज,29नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज में उत्पाद विभाग के अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद और विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार रजक के विरुद्ध एक घरेलू कामकाज करने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर सदर थाना में यह मामला दर्ज किया गया।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित महिला लंबे समय से उत्पाद अधीक्षक के सरकारी आवास सहित अन्य घरों में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। इसी क्रम में वह अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के घर में कार्यरत हुई। मासिक वेतन के रूप में 25 हज़ार रुपये से अधिक देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी नियमित भुगतान नहीं किया गया। कई बार तीन-तीन महीनों का वेतन एक साथ दिया जाता रहा।
पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय बाद अधीक्षक की “नियत खराब होने लगी” और उन्होंने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। प्राथमिकी में यह भी दर्ज है कि भुगतान हमेशा ऑनलाइन माध्यम से किया जाता रहा।
पीड़ित महिला ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।



