
किशनगंज, 18 मार्च (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज शहर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु के मौत को लेकर सोमवार को परिजनों ने डाक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब गलगलिया के सहनी टोला निवासी शिव रतन सहनी ने ठाकुरगंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार को आवेदन देकर नवजात शिशु की मौत का जिम्मेदार डाक्टर और नर्स को बताया। मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी।