घटना/दुर्घटनाठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज में स्कूली बच्चों का टोटो हादसे का शिकार, एक बच्चा घायल
मवेशी को बचाने के दौरान पिकअप ने मारी टक्कर, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

किशनगंज,25अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, नगर पंचायत ठाकुरगंज वार्ड संख्या 02 भीमबलिश के समीप सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। शिशु विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा टोटो वाहन अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक मवेशी को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन से टोटो को टक्कर मार दी। हादसे में दोगछी गांव का बच्चा घायल हो गया।
स्थानीय लोगों और आसपास में मौजूद रहे भाजपा नेता सह अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, भाजपा नेता गौतम चंद्रवंशी और अजय राय ने तत्काल बच्चे को नियाज़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। भाजपा नेता कौशल किशोर यादव ने घटना की पुष्टि की है।