किशनगंज : अवैध खनन पर डीएम का एक्शन! देर रात बालू से लदे दो ट्रक जब्त, पौआखाली थाना के हवाले
डीएम विशाल राज के सख्त निर्देश पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खनन पदाधिकारी का बोले – अवैध खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा

किशनगंज,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने बीती रात गलगलिया चेकपोस्ट पर छापेमारी कर बालू से लदे दो ट्रकों को जब्त किया। कार्रवाई का नेतृत्व खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने किया और जब्त किए गए ट्रकों को पौआखाली थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन और इसके परिवहन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर तत्काल सख्त कदम उठाए गए हैं।
खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है और आने वाले दिनों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।जिले में खनन विभाग की इस मुस्तैदी से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रशासन की और भी सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है।