District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खगड़ा स्टेडियम में डीएम करेंगे झंडोत्तोलन, सुरक्षा को लेकर बरती जा रही है सतर्कता

स्वतंत्रता दिवस पर एहतियातन ज़िले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसे लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा को लेकर एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं

किशनगंज, 14 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम खगड़ा स्टेडियम में होगा। जिलाधिकारी तुषार सिंगला प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। इसे लेकर स्टेडियम परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। साथ ही समाहरणालय परिसर, एसपी कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय, सदर थाना आदि को आकर्षक रूप से सजाया गया है। वहीं हर घर तिरंगा लहराऐ जाने का अब रिवाज बनता दिख रहा है। सदर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संदीप कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन को लेकर परिसर को फूल पत्तियों से सजाया जा रहा है। सरकारी तथा निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खशा उत्साह है।स्वतंत्रता दिवस पर एहतियातन ज़िले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसे लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा को लेकर एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं। जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। सुरक्षा को लेकर एसपी सागर कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम व भीड़ वाले स्थलों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही एहतियातन नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त लगा रहे हैं औऱ निगरानी बरती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button