किशनगंज : नए साल पर पिकनिक स्पॉटों का डीएम–एसपी ने लिया जायजा

किशनगंज,01जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नववर्ष 2026 के पहले दिन जिले में उत्सव का माहौल रहा। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर नए साल का जश्न मनाते नजर आए। शहर के बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट, बुद्धा शांति पार्क, अर्राबारी मैदान परिसर, टेढ़ागाछ के वेणुगढ़ सहित कई चाय बागानों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार स्वयं पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचे। अधिकारियों ने बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट, बुद्धा शांति पार्क समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम विशाल राज ने कनीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदी किनारे स्थित पिकनिक स्पॉटों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जाए। वहीं एसपी सागर कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को छेड़खानी, ट्रिपल लोडिंग एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर अभया ब्रिगेड को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए।
प्रशासन की सतर्कता के कारण नववर्ष का पहला दिन जिले में शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

