किशनगंज : प्रतिमा विसर्जन के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम, व्यवस्था पर डीएम–एसपी की रही पैनी नजर

किशनगंज,25जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सरस्वती पूजा के समापन के बाद रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दोपहर 2 बजे से ही विसर्जन स्थलों एवं घाटों के पास पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती कर दी गई थी।
धोबी घाट के अलावा रुईधासा प्रेमपुल एवं देवघाट खगड़ा में भी विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस के गुजरने वाले मार्गों से लेकर घाट तक प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी लगातार मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीएम अनिकेत कुमार एवं एसडीपीओ गौतम कुमार मौके पर उपस्थित रहकर विसर्जन व्यवस्था की निगरानी करते रहे और कनीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।
वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। वे कनीय अधिकारियों के संपर्क में रहते हुए पल-पल की स्थिति की जानकारी लेते रहे तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में विसर्जन संपन्न कराने के निर्देश देते रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांधी चौक सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। दिन के 2 बजे से ही विभिन्न पूजा पंडालों से विसर्जन जुलूस निकलना प्रारंभ हो गया था। कई पूजा समितियों ने देवघाट खगड़ा में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया और प्रशासनिक सतर्कता के बीच पूरे शहर में शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन संपन्न हुआ।



