District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अतिक्रमण नियंत्रण पर डीएम ने की समीक्षा बैठक

किशनगंज,31जुलाई(के.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, नाला निर्माण और अतिक्रमण नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित एफआईआर की सूची iRAD पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर eDAR में शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। iRAD पर कुल 304 और eDAR पर 155 मामले दर्ज हैं। हिट एंड रन के 95 मामलों में से 58 को मुआवजे हेतु GIC को भेजा गया है, जबकि 2 योग्य व 35 अयोग्य पाए गए हैं।

नॉन हिट एंड रन के 203 मामलों में से 153 न्यायाधिकरण को भेजे जा चुके हैं। 18 मामलों में कोई चोट नहीं पाई गई और 32 मामले लंबित हैं।

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विद्युत भवन के पास ऑटो रिक्शा स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। पश्चिमपाली चौक के निकट ई-रिक्शा पार्किंग का कार्य 75% पूर्ण हो गया है, जिसे एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। नाला निर्माण स्थल पर अतिक्रमण वाद लंबित होने की जानकारी दी गई।

खगड़ा गुमटी के पास फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रेल मंडल कटिहार व एनएचएआई जलपाईगुड़ी के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया है। रामपुर स्थित बहादुरगंज मोड़ पर गोलंबर व आरओबी निर्माण के लिए भी NHAI को निर्देशित किया गया। चिन्हित स्थलों पर साइन बोर्ड व ब्रेकर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है।

बस स्टैंड के पास जाम की समस्या के समाधान के लिए फुट ओवर ब्रिज और एनएच-31 पर बस स्टैंड से फरिंगगोला तक सर्विस लेन यू-टर्न निर्माण का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान व फाइन ड्राइव चलाने का निर्देश दिया।

स्टेशन से बस स्टैंड तक जलजमाव की समस्या पर डीएम ने स्थलीय जांच कर नाला सफाई और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button