ब्रेकिंग न्यूज़

*डीएम पटना ने धान अधिप्राप्ति के सफल एवं सुचारु संचालन की तैयारी हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक , दिया आवश्यक निर्देश।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-नये किसानो सेअधिप्राप्ति की पैक्सवार अद्यतन स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश।*

*अधिप्राप्ति का कार्य शुरू नहीं करने वाले पैक्स के साथ बैठक कर कार्यारंभ कराने का निर्देश।*

  *किसानों के निबंधन एवं धान अधिप्राप्ति के बारे में जागरूकता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर बैनर फ्लेक्स लगाने का निर्देश।*

*कृषि समन्वयक को पंचायत वार भ्रमण कर  किसानों को जागरूक करने एवं निबंधन कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश।*

*बीडीओ को स्थानीय स्तर पर पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों के साथ बैठक कर अधिप्राप्ति कार्य की सुचारू व्यवस्था करने का दिया निर्देश।*
—————————————-

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने धान अधिप्राप्ति कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु आवश्यक तैयारी के संदर्भ में अधिकारियों के साथ हिंदी भवन स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने वर्तमान वर्ष में धान अधिप्राप्ति  से संबंधित नए किसानो की अद्यतन स्थिति के बारे में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष में कितने नए किसान निबंधित हैं तथा कितने नए किसान से अब तक अधिप्राप्ति का कार्य किए गए हैं। इस आशय के बारे में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया।

इसके लिए जिलाधिकारी ने कृषि समन्वयक को पंचायत वार भ्रमण कर किसानों को धान अधिप्राप्ति के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करने तथा ऑनलाइन निबंधन की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर बैनर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिस पैक्स में अधिप्राप्ति का कार्य आरंभ नहीं हुए हैं वैसे पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों के साथ बैठक करने एवं समन्वय स्थापित कर कार्यारंभ कराने का निर्देश दिया ।

जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति कार्य की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा  निबंधन कार्य में तेजी लाने हेतु स्थानीय स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।

उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रतिदिन पैक्सवार प्रगति की स्थिति की मॉनिटरिंग करने तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने उक्त कार्यों में प्रगति लाने तथा धान अधिप्राप्ति कार्य के सफल संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय  एवं संतुलन स्थापित कर धान अधिप्राप्ति के कार्य का सफलतापूर्वक संपादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती शशिबाला रावल प्रबंध निदेशक सहकारिता बैंक श्रीमती लवली सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!