District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बढ़ती ठंड से बढ़ाव हेतु जरूरतमंदों के बीच रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से डीएम के द्वारा किया गया कंबल वितरण

असहाय, निर्धन तथा जरूरतमंद के बीच रेडक्रॉस कार्यालय में डीएम ने कंबल के अतिरिक्त बर्तन, साबुन व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री किया वितरित

किशनगंज, 28 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बढ़ते ठंड के मद्देनजर तुषार सिंगला, जिलाधिकारी- सह-प्रेसिडेंट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में कंबल वितरित किया गया है। मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इच्छित भारत, सचिव आभाष कुमार उर्फ मिक्की साहा व अन्य सदस्य तथा जिला प्रशासन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के तत्वाधान में असहाय, निर्धन जरूरतमंद के बीच सर्दी से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित लोगो के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री यथा साबुन, बर्तन आदि भी प्रदान किया गया। डीएम ने लोगो को ठंड से बचाव के लिए सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के इस प्रकार के कार्यों की काफी सराहना की तथा आगे भी लोगो के हित में तत्पर रहने का आग्रह किया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा. इच्छित ने कहा कि डीएम सह प्रेसिडेंट के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी पूरे तन्मयता से इसके लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर लोगो के भलाई और जरूरतमंद की सहायता करेगी। असहाय, निर्धन तथा जरूरतमंद के बीच डीएम तुषार सिंगला ने कंबल वितरित कर उनके साथ जमीन पर बैठकर फोटो भी लिया तथा इनके मनोबल को बढ़ाया। विदित हो कि समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला प्रशासन द्वारा पहले ही लगभग 2000 कंबल वितरण किया गया है। मौके पर डीएम ने आम जनता से पुनः बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवायजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के इस प्रकार के आयोजन जारी रहने की उम्मीद जताई। मौके पर लगभग 400 कंबल बांटे गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!