ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जीविका कार्यालय मे चल रहे मुख्यमंत्री कोसी मलबरी परियोजना कोकून रीलिंग केंद्र का DM ने किया निरीक्षण।

जीविका द्वारा हल्दी पाउडर प्रोसेसिंग यूनिट, पावर लूम, कपड़ा सिलाई उद्योग, पेपर कप निर्माण और टिशू पेपर निर्माण उद्योग हेतु आगामी कार्य योजना है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 27 अगस्त जिला पदाधिकारी, डॉ० आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला जीविका कार्यालय मे चल रहे मुख्यमंत्री कोसी मलबरी परियोजना अंतर्गत कोकून रीलिंग केंद्र का निरीक्षण किया गया और मलबरी कोकुन धागा बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जीविका कर्मी से जानकारी ली गई। किशनगंज में स्थित इस रीलिंग केंद्र पर कुल 6 जिलों का कोकून आता है, और रीलिंग करके रेशम के धागा का निर्माण किया जाता है। यह रीलिंग केंद्र पूरे बिहार का एकमात्र रीलिंग केंद्र है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि तैयार धागे से वस्त्र निर्माण का कार्य भी जिला में होने से इस कल्याणकारी योजना को बल मिलेगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि इससे कपड़े निर्माण के लिए पावर लूम लगवाने पर जीविका कार्य करें। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा नव-प्रवर्तन योजना हेतु जीविका द्वारा चयनित कुल 5 लघु उद्योगों के बारे में जिला परियोजना प्रबंधक एवं जीविका द्वारा की जा रही कार्यों की समीक्षा की गई, जिसके क्रम में बताया गया कि जीविका द्वारा हल्दी पाउडर प्रोसेसिंग यूनिट, पावर लूम, कपड़ा सिलाई उद्योग, पेपर कप निर्माण और टिशू पेपर निर्माण उद्योग हेतु आगामी कार्य योजना है। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी लघु उद्योग के बारे में गहन समीक्षा उपरांत इससे नव-प्रवर्तन योजना हेतु महाप्रबंधक उद्योग को शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!