किशनगंज : बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत पंचायत स्तरीय रबी गेहूँ फसल कटनी प्रयोग का डीएम ने किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला अन्तर्गत मोतीहरा ग्राम पंचायत के पुठियाबाड़ी राजस्व ग्राम में एक किसान के खेत में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा (प्रयोगकर्ता के द्वारा) समसंभाविक पद्धति से संपादित किए जा रहे बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत पंचायत स्तरीय रबी गेहूँ फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। फसल कटनी प्रयोग के उद्देश्य से अवगत कराते हुए डीएम के द्वारा बताया गया कि फसल कटनी से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही सहकारिता विभाग द्वारा इस योजना (BRFSY) के अंतर्गत निबंधित कृषकों को फसल क्षति होने पर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान किया जाता है। यह कटनी प्रयोग जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रत्येक पंचायत के लिए आवंटित समसंभाविक संख्या के आधार पर चयनित खेसरा संख्या में किया जाता है।