District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बालिका गृह में SBI के सौजन्य से आयोजित सामाजिक सरोकार अंतर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित DM ने किया उद्घाटन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बालिका गृह, किशनगंज में एसबीआई के सौजन्य से आयोजित सामाजिक सरोकार अंतर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा डीएम को साल और पौधा भेंट कर स्वागत किया। साथ ही, अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। भारतीय स्टेट बैंक, एसबीओ कटिहार द्वारा वाणिज्यिक गतिविधियां के अतिरिक्त सामाजिक सरोकार के तहत बाल गृह तथा बालिका गृह को विभिन्न जन उपयोगी सामग्री यथा स्टडी टेबल, कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, सिलाई मशीन आदि उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में डीएम और क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीओ कटिहार श्री संजीव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से भेंट की गई सामग्री की सांकेतिक सूची अधीक्षक बाल गृह और अधीक्षक बालिका गृह को प्रदान किया गया। मौके पर बाल गृह और बालिका गृह के बच्चे और बच्चियां उपस्थित रही। कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बालिका गृह, किशनगंज का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। डीएम ने बच्चियों के लिए किए गए व्यवस्था का भी अवलोकन किया। एसबीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम को उपस्थित अतिथियों ने बारी बारी से संबोधित कर एसबीआई के योगदान को सराहा और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव ने जिला के विकास और सामाजिक सरोकार के तहत भविष्य में और भी कार्य किए जाने की बात कही। क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई कटिहार ने डीएम का शुक्रिया करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्कृष्ट स्थान पर उपयोगी सामग्री प्रदान की जा रही है। डीपीओ आईसीडीएस कविप्रिया ने प्राप्त सामग्री के सदुपयोग करने और समया अंतराल पर विजिट कर अनुश्रवण की जानकारी दी। एडी, सीपीयू रविशंकर तिवारी ने एसबीआई के कार्य को सराहा और बच्चो को लग्न के साथ पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। वही, एसडीसी बैंकिंग रंजीत कुमार ने एसबीआई के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत कार्य और जिलाधिकारी महोदय के सामाजिक कार्यों में रुचि को रेखांकित कर ऐसे कार्य लगातार किए जाने को उत्साहवर्धक और अनुकरणीय बताया। साथ ही एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने जिला प्रशासन के साथ जिला के विकास और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर कार्य करने पर बल दिया। जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित कर एसबीआई के वाणिज्यिक कार्य के साथ सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे योगदान को सराहा। पर्यवेक्षण गृह के बच्चों को अच्छी आदत को सीखने की नसीहत दिया। साथ ही, सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। उपस्थित कर्मियो को बालिकाओ के इच्छा अनुरूप कौशल विकास पर ध्यान देने को कहा। साथ ही, गृह में प्रतिनियुक्त कर्मियो को बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निदेश दिया, ताकि बच्चे अपने आने वाले समय में अपनी जीवन को सवारे और एक अच्छे वातावरण का निर्माण कर सके। डीएम ने बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु अपील किया, ताकि वे अपने भविष्य को अच्छा बना सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संस्थान में पल रहे सभी बच्चे एवं बच्चियों की देखभाल की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएं, निरंतर फॉलोअप करते रहें। अपने परिवार के सदस्य की तरह उनके भविष्य निर्माण में योगदान की बात कही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसबीआई कटिहार एसबीओ के अमित कुमार ने किया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ एसडीसी रंजीत कुमार, डीपीओ आईसीडीएस कविप्रिया सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षक इकाई, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई कटिहार संजीव कुमार, अमित कुमार, एसबीआई प्रबंधक अमित कुमार, सीडीपीओ सदर, अधीक्षक बाल गृह, बालिका गृह, आईसीडीएस कार्यक्रम सहायक सुशील झा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!