District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मनरेगा के विभिन्न आयामों में प्रगति की प्रभारी डीएम ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

30 जून, तक सभी अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश के साथ-साथ उपर्युक्त सभी अवयवों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि माह के अंत तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया

किशनगंज, 17 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता द्वारा मनरेगा के विभिन्न आयामों में प्रगति की शनिवार को समीक्षा की गयी। उक्त समीक्षात्मक बैठक में मनरेगा अन्तर्गत अमृत सरोवर योजना का क्रियान्वयन, मानव दिवस सृजन, सृजित मानव दिवस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिलाओं की सहभागिता, आधार आधारित भुगतान से संबंधित लंबित कार्य, विद्यालयों में चाहर दिवारी निर्माण कार्य एवं वृक्षारोपण से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को 30 जून, तक सभी अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश के साथ-साथ उपर्युक्त सभी अवयवों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि माह के अंत तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। स्पष्ट रूप से सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक को सचेत किया गया कि उक्त निर्देश के अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। एतद् समीक्षात्मक बैठक में निर्देशक, डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा के साथ-साथ सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button