Uncategorized

किशनगंज को आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण में राज्य में तीसरा स्थान, डीएम ने किया कर्मियों का सम्मान

किशनगंज,13जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में किशनगंज जिले ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विशेष कार्ड निर्माण अभियान में जिले ने बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाल राज ने पोठिया व ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित कई अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

66,618 से अधिक कार्ड बने, 847 वरिष्ठ नागरिकों को भी मिला लाभ

विशेष अभियान के दौरान 24 से 30 मई के बीच जिले में 66,618 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिनमें 847 कार्ड 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए बनाए गए। यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि योजना समाज के अंतिम पायदान तक पहुँच रही है।

“यह सम्मान ज़मीनी मेहनत की पहचान है” – डीएम विशाल राज

सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने कहा, “यह केवल प्रशंसा नहीं, बल्कि उस समर्पण का प्रमाण है जिससे कर्मियों ने काम किया। इस प्रयास से ही ‘स्वस्थ किशनगंज’ का सपना साकार होगा।”

टीम भावना और सेवा समर्पण का नतीजा – सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने इस सफलता को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी, पंचायत व नगर निकाय प्रतिनिधियों और जीविका दीदियों ने मिलकर अभियान को जन-आंदोलन में बदला।

“लक्ष्य कार्ड नहीं, बल्कि सेवा थी” – डीपीसी पंकज कुमार

जिला परियोजना समन्वयक पंकज कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल कार्ड बनाना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिले। आशा, आंगनबाड़ी, आवास सहायक, पीआरएस जैसे कर्मियों की मेहनत रंग लाई।”

“यह संख्या नहीं, जागरूकता का प्रमाण है” – डीपीएम डॉ. मुनाजिम

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम ने कहा कि यह प्रदर्शन बताता है कि लोग अब अपने स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर सजग हो रहे हैं

आयुष्मान भारत योजना के प्रमुख लाभ:

  • सूचीबद्ध सरकारी/निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज
  • बिना पैसे के भर्ती और गंभीर बीमारियों का उपचार
  • ऑनलाइन कार्ड व पहचान पत्र से सीधी सेवा
  • बुजुर्गों और गरीबों को प्राथमिकता

डीएम की अपील

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे अपने नजदीकी पंचायत भवन या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जल्द से जल्द कार्ड बनवाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button