किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को मिल रही जोरदार सफलता, डीएम ने लाभार्थियों को किया सम्मानित

किशनगंज,19जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किशनगंज जिले में सौर ऊर्जा के प्रति आम लोगों में उत्साह तेजी से बढ़ रहा है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन और जन जागरूकता के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी विशाल राज ने शहर के वार्ड संख्या 30 स्थित रोल बागान एवं मोती बाग क्षेत्र के दो लाभार्थियों को सम्मानित किया।

डीएम विशाल राज ने झमाझम बारिश के बीच रोल बागान निवासी अरहुल देवी (पति – उपेंद्र चौधरी) के घर पहुंचकर उपेंद्र चौधरी को उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें उनका बिजली बिल भी सौंपा, जिसमें कुल देय राशि शून्य (₹0) अंकित थी। यह बिल उनके द्वारा रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

उपेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने समाचार माध्यमों से योजना की जानकारी लेकर अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया, जिसके लिए उन्हें 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई। पहले हर माह उन्हें 4 से 5 हजार रुपये बिजली बिल देना पड़ता था, लेकिन अब उनका बिल पूरी तरह से शून्य आ रहा है। उनके पुत्र संतोष चौधरी ने बताया कि फरवरी में लगभग 3 लाख रुपये की लागत से पैनल लगाया गया और मार्च से ही उन्हें हर माह लगभग 5 हजार रुपये की बचत हो रही है।

इसी तरह, मोती बाग क्षेत्र के श्री निवास त्रिपाठी (पिता – स्व. वासुदेव आचार्य) को भी डीएम ने सम्मानित किया। उन्होंने भी योजना का लाभ लेते हुए अपने घर में सोलर पैनल लगवाया है और अब मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

जिलाधिकारी विशाल राज ने इस अवसर पर कहा कि 15 फरवरी 2024 को शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य एक करोड़ घरों तक सौर ऊर्जा पहुंचाना है। योजना के तहत लाभार्थियों को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिससे विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वर्ग को राहत मिल रही है।उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 1 किलोवाट पर ₹30,000, 2 किलोवाट पर ₹60,000 और 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के सोलर पैनल पर ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। डीएम ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं और ऊर्जा बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!