District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

निर्वाचन कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं, प्रत्येक शुक्रवार को होगी प्रगति समीक्षा

किशनगंज,06जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्मिक कोषांग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक समाहरणालय स्तिथ सभागार में आयोजित की गई। बैठक में चुनाव से जुड़ी विभिन्न अहम तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान कार्मिकों की तैनाती, प्रशिक्षण कार्यक्रम, डाटाबेस सत्यापन, रेंडमाइजेशन योजना, पीठासीन पदाधिकारियों का वर्गीकरण और प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डीएम विशाल राज ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी कार्यालयों की चेक-स्लिप का शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि, विसंगति या कमी समय रहते दूर की जा सके। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि जिन नए कार्मिकों का विवरण अब तक सिस्टम में दर्ज नहीं किया गया है, उनकी एंट्री शीघ्र पूरी की जाए, ताकि समय पर प्रशिक्षण और तैनाती की प्रक्रिया संपन्न हो सके। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी डाटा निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर समय से अपलोड हो।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब से प्रत्येक शुक्रवार को कार्मिक कोषांग की नियमित समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सप्ताहभर की प्रगति, लंबित कार्यों की स्थिति और आगामी सप्ताह की प्राथमिकताओं की समीक्षा की जाएगी।

डीएम ने यह भी कहा कि प्रशिक्षण की रूपरेखा को शीघ्र अंतिम रूप देकर संबंधित विभागों को पूर्व सूचना दी जाए तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल, केंद्रों की व्यवस्था एवं बैच निर्धारण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

बैठक के अंत में डीएम विशाल राज ने कहा, “निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण है। इसमें कोई कोताही या लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी, त्रुटिहीन एवं समयबद्ध ढंग से संपादित किए जाएं, ताकि लोकतंत्र की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे।”

बैठक में कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुनीता कुमारी सहित कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!