ठाकुरगंज : भ्रष्टाचारी निकले गुरुजी, 10 बजे के बाद भी नहीं खुला स्कूल का ताला, इंतजार करते रहे मासूम बच्चे।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, सरकार के द्वारा विद्यालय के लिए निर्धारित किए गए समय का ठाकुरगंज प्रखंड में धड़ल्ले से उलंघन करते हुए शिक्षक नजर आ रहे हैं। मामला किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय झरूवाडांगा का है जहां विद्यालय का ताला 10 बजे के बाद भी नहीं खुला। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के समय पर पहुंचकर शिक्षक का इंतजार करते रहे, लेकिन 10 बजे के बाद विद्यालय में ताला लगा हुआ मिला और बरामदे में बच्चे किताब की थैली टांग कर गुरुजी का इंतजार करते रहे। वहीं दूसरा मामला नया प्राथमिक विद्यालय नाईबस्ती का है जहां पर 9:30 बजे के बाद भी विद्यालय का ताला नहीं खुला और निर्धारित समय पर पहुंचे मासूम बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे। सरकार के द्वारा विद्यालय के लिए निर्धारित किए गए समय का उल्लंघन करते हुए भ्रष्टाचारी गुरुजी नजर आए। मौके पर मौजूद मासूम बच्चों ने बताया कि शिक्षक आते-आते लेट हो जाते हैं तब तक हम लोग इसी तरह से किताब लेकर शिक्षकों का इंतजार करते रहते हैं। मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शिक्षक अपने मनमाने तरीके से विद्यालय को संचालित कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है ?